अपराध के खबरें

बिहार में अनलाक-3 पर फैसला आज, खुल सकती है स्कूल

संवाद 
मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना संकट के बीच बिहार में unlock 3 की सुरुआत हो गई है  बिहार के  तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, सभी विश्वविद्यालय-कॉलेजों की अंतिम वर्ष की कक्षाएं और सभी सरकारी प्रशिक्षण संस्थान कई एहतियातों के साथ खुलेंगे या नहीं अनलाक-3 पर फैसला आज लिया जाएगा।.सुत्रो के मुताबिक स्कूल और कॉलेज खुलने  पर आधे छात्र ही बुलाये जायेंगे. क्लास में छात्रों को छह फुट की दूरी पर बैठाया जायेगा. बिना मास्क के उनकी क्लास में इंट्री नहीं होगी.समीक्षा के बाद अनलाक-3  से सभी कक्षाओं में पढ़ाई की शुरुआत होगी  ऐसा संभावना है कोरोना संक्रमण दर कम रहने के कारण अनलाक-3 में थोड़ी और छूट मिलने की संभावना है। उसकी के मद्देनजर बिहार में स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने कोरोना से बचाव के सारे दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. इन नियमों का पालन ना करने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है.
अनलाक-3 का गाइडलाइंस  की मॉनीटरिंग के लिए नीतीश सरकार द्वारा टास्क फोर्स का गठन करने की बात भी कही गयी है. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के मामलों  में लगातार कमी देखने को मिल रही है. इसको देखते हुए अब ऐहतियात के साथ स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live