मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार पर मानसून कुछ खास मेहरबान रहा। रिकार्ड बारिश हुई। मौसम विभाग ने रविवार को भी राज्य में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। लोगों से सतर्क रहने को कहा है। उधर पूर्वी बिहार में तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है। वहां उमस से लोगों को परेशान कर रखा है। वहां फिलहाल राहत के आसार भी नहीं हैं।
बिहार में लगातार बारिश से लोग परेशान हैं। हालांकि राज्य के दो हिस्सों में मौसम दो तरह का बना हुआ है। उत्तर बिहार के जिलों में भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है तो दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में उत्तर बिहार में हल्की बारिश हुई है, जबकि दक्षिण बिहार में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम जानकारों के मुताबिक, अभी दो तीन दिनों तक बिहार में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। इधर, बिहार के पूर्वी और उत्तरी भाग में आसमान में लगातार बादल छाए हुए हैं मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में उत्तर बिहार और हिमालय की तलहटी से जुड़े जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, शिवहर, सुपौल, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इन 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।