पप्पू कुमार पूर्वे
जिला पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा दिनांक 02/06 /21 से बाज़ार खोले जाने के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है, अब सप्ताह में नीचे वर्गीकृत किए दुकानो को अल्टरनेट दिन के अनुसार खोलना है -
प्रतिदिन खुलने बाली दुकान -
1- किराना दुकान
2- दबा दुकान
3- निजी क्लिनिक
4- इ कामर्स सेवा
5- फल / सब्जी की दुकाने
6- पशु चारे की दुकाने
श्रेणी 1
सोमबार , बुधबार , शुक्रबार को खुलने बाली दुकाने -
1- कपड़ा एवं रेडीमेड की दुकाने
2- किताब , स्पोर्ट्स गुड्स , सैलून , ऑटोमोबाइल ,टायर टूएब, मोबिल,
ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की दुकाने
श्रेणी 2
मंगलबार, गुरुबार, शनिबार
1- इलेक्ट्रिक गुड्स,पंखा,कूलर,एअर कंडिशनर,मोबाइल,कम्पुटर ,
लैपटॉप,यूपीएस ,बेट्री ( विक्रय एवं मरम्मत)
2- सोना चांदी, बर्तन,ड्राईक्लीनर्स , जूता चप्पल
3 - निर्माण सामग्री के भण्डारण एवं विक्री से सम्बंधित दुकान यथा सीमेंट बालू,स्टील, स्टोन,गिट्टी,इंत, प्लास्टिक पाइप,हार्डवेयर सेनेटरी , लोहा, पेंट,शटरिंग की दुकाने
#अन्य वैसे दुकाने जो सूचि में शामिल नहीं है ,वो मंगलबार , गुरुबार,शनिबार को खुलेगी .
#सभी दुकाने सुबह 06 बजे से दिन के 2 बजे तक ही खोली जाएगी .