मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना वायरस के बढ़ते तांडव से पैसेंजर की कमी के चलते पूर्व मध्य रेल ने कई पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया था। पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा एक बार फिर से फिर चलाने की बात कही है। जो की पांच जून से चलेगी। इन ट्रेन से चलने से बिहार के यात्रियों को भारी राहत मिलेगी। जनकारी के मुताबिक डेमू और मेमू स्पेशल ट्रेन बन कर पांच जून से चलने लगेंगी।
आपको बता दें कि फिलहाल 24 ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। वहीं इसका समय पहले की तरह ही होगा। इन ट्रेन को शुरू होने के बाद दरभंगा, झंझारपुर, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली, कटिहार, सोनपुर, छपरा, गया के यात्रियों को भारी राहत मिलेगी।