मिथिला हिन्दी न्यूज :- भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर और ऐक्टर गुंजन सिंह का धमाल यूट्यूब पर जारी है। उनके गाने मिलियंस में व्यूज पाते हैं और रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। हाल फिलहाल में रिलीज हुए उनके कई गाने लगातार ब्लॉकबस्टर हुए हैं। अब उनके फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है और वो यह है कि गुंजन सिंह ने भोजपुरी फिल्मो की क्वीन रानी चटर्जी के साथ 5 बवाल गानों की शूटिंग पूरी कर ली है यानी बहुत जल्द ही बड़ा धमाल होने वाला है। ये पांचों गाने यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किये जाएंगे। रानी चटर्जी के साथ अपनी एक आकर्षक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए गुंजन सिंह ने लिखा है। "बहुत जल्द कुछ नया गाना सुनने और देखने को मिलेगा। आपलोग अपना आशिर्वाद बनाए रखें।" गुंजन सिंह ने रानी चटर्जी और यशी फिल्म्स को भी टैग किया है। इस तस्वीर में व्हाइट कलर के पैंट शर्ट में गुंजन सिंह बेहद स्मार्ट लुक में दिख रहे हैं वहीं रानी चटर्जी कलरफ़ुल कॉस्ट्यूम में तो कयामत ढा रही हैं। दोनो सितारों की जोड़ी और केमिस्ट्री जब फ़ोटो में इतनी शानदार लग रही है तो गाने के वीडियो में सोचिए कितनी खूबसूरत लगेगी यह जोड़ी।
गुंजन सिंह के फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं और अभी से लोग रानी के साथ उनके गानों का इंतजार कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा "आपके नए गाने का इंतजार रहेगा भय्या।" एक और यूज़र ने लिखा "जियो भय्या, नया धमाका लेकर आ रहे हैं।" एक और फैन ने कमेंट किया "गजब लक है हो गुंजन भय्या।"
आपको बता दें कि गुंजन सिंह के गाने आजकल यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही बेहद पॉपुलर हो रहे हैं। गुंजन सिंह और रानी चटर्जी के यह वीडियो सांग बेहतरीन ढंग से शूट किए गए हैं। गुंजन सिंह का एक स्वैग, एक तेवर इन गानो में दिखाई देने वाला है। ऎक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ उनकी गजब की केमिस्ट्री देखने लायक है। दोनो के कॉस्ट्यूम भी बहुत आकर्षक लग रहे हैं और यह जोड़ी बवाल मचाने आ रही है।