शिवहर- जिला भु-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार ने ताजपुर पंचायत के वार्ड नंबर-07,08 में मवेशी के लिए बनाए गए नाद निर्माण का निरीक्षण किया है।
गौरतलब हो कि शिवहर जिला में मवेशी के नाद बनाने में अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी के पास शिकायत की गई थी जिसके आलोक में डीएम शिवहर के द्वारा शिवहर जिले में आज 5 टीम का गठन किया गया है। जिसमें जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में जांच कर रहे हैं ।
निरीक्षण के दौरान जिला भु-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार के साथ ताजपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना व अन्य मौजूद थे। जिला भू अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया है कि जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।