मोहनपुर संवाददाता- सलेंद्र कुमर की रिपोर्ट
पटोरी अनुमंडल । क्षेत्र के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मोहनपुर के निकट रात्रि गश्ती के दौरान मोहनपुर पुलिस द्वारा एक खड़ी सेंट्रो कार से 168 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। उक्त जानकारी ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मंगलवार को रात्रि गश्ती के दौरान स्टेट बैंक के निकट सड़क के किनारे पीले रंग की सेंट्रो कार बंगाल नंबर संदिग्धवस्था में खड़ी थी। गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी के क्रम में उसमें से 375ml के 168 बोतल मिली थी जिसकी मात्रा 63 लीटर है अज्ञात शराब माफिया के ऊपर बिहार राज्य उत्पाद की धारा के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज की गई है।