बिहार में नोर्मल ये सब सुनने को मिलती रहती है पर कोरोना वायरस से बिहार में 8 जून तक पुरे बिहार में लॉकडाऊन हैं। सरकार की जो दिशानिर्देश के बावजूद बिहार के गोपालगंज जिले उचायकोट में एक आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। जम के नाच गान की गई और एक युवक के द्वारा हवाई फायरिंग की गई। सोशल नेटवर्किंग साइट पर विडियो वायरल हो गया। इधर जैसे ही प्रशासन को जैसे ही पता चला की हलचल तेज हो और आनन फानन में एफआईआर दर्ज की गई वहीं बताया गया जिस बंदूक से फायरिंग हुई थी उसका लाइसेंस को रद्द कर दिया और तत्काल कार्रवाई की जा रही है।