सांत्वना के साथ साथ आर्थिक 5 हजार की की मदद।
बलरामपुर कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट
मिथिला हिन्दी न्यूज बलरामपुर कटिहार:- कल मंगलवार को डटियन गांव के हरिलाल शर्मा की डूबने से मौत हो गई थी,,
परिवार के लोगो ने बताया कि हरिलाल शर्मा खेत में मवेशी बांधने गए थे,लेकिन अचानक बड़े गड्ढे में पांव फिसल कर पानी में डूब गया,और उनकी मौत हो गई ,
फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया है,
इधर परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है,,
इन पीड़ित लोगो को सांत्वना देने लोजपा नेत्री संगीता देवी इनके घर पहुंचे,साथ ही क्रिया कर्म के लिए नगद 5 हजार का राशि मृतक कि पत्नी को दिया,और मुवावजे दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया,, साथही संगीता देवी ने अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र से इस सम्बन्ध में बात की और अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के इनकी मुवाबजे की राशि जल्द ही मिल जाएगी।