अपराध के खबरें

सारण में जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं सुधांशु रंजन

अनूप नारायण सिंह 
मिथिला हिन्दी न्यूज मांझी। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन में ढील दिए जाने के बाद सारण एम एल सी निकाय पद के प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने रविवार को ब्यापक जन सम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लहलादपुर एकमा तथा मांझी के ताजपुर आदि स्थानों पर अपने शुभचिंतकों से मुलाकात की एवम कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर उन्हें आगाह किया। उन्होंने अपने समर्थकों से शत प्रतिशत लोगों को कोरोना डोज दिलाने का आग्रह किया। भ्रमण के दौरान समर्थकों ने उन्हें अनेक गांवों में हुए जलजमाव तथा सड़कों पर बह रहे पानी के मद्देनजर आवागमन अवरुद्ध होने की जानकारी दी। जलजमाव से प्रभावित गांव के लोगों की मांग को जायज बताते हुए उन्होंने सारण के डीएम से लोगों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की अपील की। मांझी बलिया मोड़ पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनसम्पर्क अभियान को धारदार बनाने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live