मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना वायरस के मामले कम होने के साथ ही बिहार में लॉकडाउन फिलहाल खत्म हो चुका है. सीएम नीतीश कुमार ने इसका ऐलान करते हुए बिहारवासियों को लॉकडाउन की सख्ती में थोड़ी छूट दे दी है. क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद विभिन्न सड़कों पर मुआयना किया जिसमें उन्होंने पाया की बड़ी लापरवाही हो रही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर के कहा पटना शहर में कुछ इलाकों का भ्रमण किया। देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं की बिहार में लाॅकडाउन लगाया जा सकता है। आपको बता दें मंगलवार को आदेश जारी कर कहा था कि 9 जून से शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की माने तो 38 में आठ जिले ऐसे हैं जहां एक्टिव केस 50 से कम रह गए हैं। बंाका में सबसे कम 13 एक्टिव केस हैं। बांका के अलावा जहानाबाद में 18, कैमूर में 24, शिवहर में 36, बक्सर 42, मुजफ्फरपुर 42, नवदा 44 तो भोजपुर में 45 एक्टिव केस रह गए हैं।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की मानें तो 19 जिले ऐसे हैं जहां 10 से कम पाजिटिव मिले हैं। अरवल से दो, भागलपुर से 4, भोजपुर से 3, बक्सर से 1, जमुई से 2, जहानाबाद से 4, कैमूर से 5, खगडिय़ा से 5, किशनगंज 8, मधुबनी से 5, मुंगेर से 3, नवादा से 5, रोहतास से 8, सहरसा से 9, समस्तीपुर 6, शेखपुरा से 8, शिवहर से 1, सीतामढ़ी से 8 तो पश्चिम चंपारण से 6 संक्रमित मिले हैं।