शिवहर----बिहार सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में शिवहर जिले के तीन बेटियों ने बाजी मारी है। इस बाबत शिवहर जिले में खुशी की लहर है तथा प्रबुद्धजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों,व सामाजिक संगठनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
बता दें कि खैरवा दर्प रामपुर टोला वार्ड नंबर 01 निवासी व भूतपूर्व सैनिक शिवजी साह के दोनों बिटीया प्रियंका गुप्ता एवं पूजा गुप्ता ने बिहार सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर ली है।
वही बसहिया शेख के स्वतंत्रता सेनानी मुंशी साह की पुत्री एवं रमेशचंद्र खाद व्यवसाय की पुत्री अस्मिता कुमारी ने प्रथम प्रयास में ही बिहार सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर ली है। तीनों सफल बिटिया शिवहर शहर के ब्रिटिश लैंग्वेज कोचिंग के संस्थापक शैलेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में तैयारियां की थी इस बाबत लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया तथा खुशी जाहिर की गई है।
बेटियों की सफलता पर पूरा जिला झूम उठा है तथा बधाई देने के तांता लग गया है।
राजलक्ष्मी ग्रुप सेवा संस्थान के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट रामाकांत प्रसाद गुप्ता ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।