मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के बाद बिहार दरोगा के लिए 2446 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया इस चयन में गुरु रहमान के गुरूकुल का जलवा इस बार भी बरकरार रहा है 14 सौ से ज्यादा सफल छात्र उनके गुरुकुल से जुड़े हुए हैं। गुरदास मान ने दूरभाष पर बताया कि यह संख्या और ज्यादा पर शक्तिमान क्या नियमित रूप से ऑनलाइन ऑफलाइन टेस्ट होते थे जिसमें दस हजार से ज्यादा बच्चे शामिल होते थे लगातार बिहार दरोगा में उनकी गुरुकुल से सफल छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है पांच हजार से ज्यादा सफल छात्र विभिन्न थानों में तैनात हैं उनके यहां असहाय दिव्यांग छात्रों से महज ₹11 की गुरु दक्षिणा ली जाती है। गुरु रहमान ने कहा कि सभी सफल छात्र ही उनकी असली ताकत है निरंतर अभ्यास कठिन परिश्रम के बल पर छात्र परीक्षाओं में सफलता पाते हैं वे एक मेंटर की भांति उनका मार्गदर्शन करते हैं उनके इस अभियान में गुरुकुल के मुन्ना जी समेत तमाम शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं जो दिन-रात कड़ी मेहनत के बल पर छात्रों को तलाशते हैं। दिधिचि देहदान समिति के द्वारा अपना संपूर्ण शरीर मृत्यु प्रांत दान दें चुके गुरु रहमान बिहार के बच्चों के लिए आदर्श है।इनके गुरुकुल से प्रतिवर्ष हजारों की तादाद में छात्र विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं।