कांग्रेस नेता अविनाश झा को स्टेट को ऑर्डिनेटर बनाए जाने पर कांग्रेसी नेताओं में खुशी
0
يونيو 29, 2021
शाहपुर पटोरी।(मिथला हिंदी न्यूज़) मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के मदूदाबाद पंचायत के अंदौर गांव के निवासी कांग्रेस नेता अविनाश झा को मदन मोहन झा के अनुमोदन पर श्रीमती सोनिया गांधी जी ने ए आई डब्ल्यू सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद जी बिहार प्रभारी रणधीर झा के द्वारा ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के बिहार स्टेट कोऑर्डिनेटर के जिम्मेदारी मिले जाने से पूरे बिहार में संगठन काफी मजबूत होगा। कार्यकर्ताओ में नए जोश का संचार हुआ है। कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने श्री झा को बधाई देने वालों में मदन मोहन झा, प्रवक्ता राजेश राठौर, जया मिश्रा, अमित पासवान, केडी हिमांशु, सुजीत भगत, डॉक्टर सुनील, जवाहर राय, राणा अमित, राममोहन राय, अरविंद रजक आदि लोगों ने बधाइयां दी।