बादल राज(बिहार विशेष रिपोर्टर)
सीतामढ़ी, बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज) प्रेमी युगल ने घर से किया घर वालो के विरुद्ध शादी तो परिजन जान से मारने की धमकी देने लगे हुआ प्रेमी जोड़ा के वीडियो वायरल जिसमे खुद को बचाने का कर रहे आग्रह हालाँकि मामला सीतामढ़ी जिला के डुमरा प्रखंड के विश्वनाथपुर और और कैलाशपुरी इलाके के रहने वाले युवक और युवती दोनों बचपन से एक स्कूल और क्लाश में पढ़ाई के दौरान आपस में प्रेम हो गया दोनो ने घर से भागकर शादी कर लिया लेकिन शादी की सूचना घर वालों को मिलने पर नराज हो गये और दोनों को जान से मारने की धमकी देने लगे।इस बात से चिंतित दोनो प्रेमी युगल ने अपनी जान के खरे को देखते हुए एक सार्वजनिक वीडियो जारी किया जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में लड़की भी अपनी शादी की बात कहते हुए घरवालों से विनती कर रही है अब कोई ऑप्शन नहीं है मेरा पीछा करने के बजाय हमें हमारा जीवन जीनें दें। इस प्रेमी युगल ने मेजरगंज के एक मंदिर में शादी कर ली है। शादी के बाद उन्होंने अपने घरवालों से खुद की जान काे खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट में हम शादी कर चुके हैं, इसे गलत समझें या सही, लेकिन उनके पास अब साथ रहने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं। लड़की भी वीडियो में विनती कर रही है कि वो तलाक नहीं ले सकती, उन्हें साथ रहने दिया जाए।
जानकारी के अनुसार लड़का-लड़की दोनों अलग जातियों के होने की वजह से लड़की के परिजनों से ही इस रिश्ते को मंजूर नहीं मिली है। इसलिए उन्होंने घर से भागने का फैसला कर लिया था। इसके बाद अब यह घर से भागकर कहीं अन्यत्र जगह पर छिपकर रह रहे हैं। वहीं से इन्होंने अपने वाट्सएप्प पर यह वीडियो पोस्ट किया है। उनका कहना है कि हम एक दूसरे से प्यार करते थे इसलिए हमने शादी कर ली लेकिन अब हमें परिजनों से खतरा है। लड़के का कहना है कि लड़की की जान को ज्यादा खतरा है और इसके परिजन लगातार पीछा कर रहे हैं।