मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़फूंक करने के बहाने नाबालिग बच्ची (16) के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को पटवारा चौक से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त श्यामसुंदर शर्मा साहरघाट थाना क्षेत्र के रैयमा गांव का रहनेवाला है। वह पटवारा चौक पर फर्नीचर की दुकान करता है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नाबालिग बच्ची के सिर व पेट में दर्द होने की वजह से बीते कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थी। इस दौरान पटवारा चौक पर झाड़फूंक करने की जानकारी हुई। तब झाड़फूंक कराने के लिए सोमवार को परिवार वाले बच्ची को लेकर पटवारा गांव आए।झाड़फूंक के क्रम में कथित ओझा नीबू काटने का बहाना बनाकर नाबालिग बच्ची को सूनसान जगह में ले जाकर जबरन जबर्दस्ती की। उसने मुंह खोलने पर जान से मार देने का धमकी देते हुए चुप रहने को कहा। बच्ची डर गई, फिर भी वह घर पहुंचकर परिवार के लोगों को आपबीती बताई।
उक्त मामले में थानेदार अमृत कुमार साह ने बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं मंगलवार को पीड़िता का मेडिकल जांच करायी गई, जबकि धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।