संवाद
प्यार में सब जायज़ है न तो नाते रिश्ते दिखाई देते हैं और न ही समाज की मान मर्यादा।पर ये कैसा प्यार जिसने समाज में मान मर्यादा की नजर से देखे जाने वाले एक बेहतर रिश्ते को तारतार कर दिया। ऐसा ही एक मामला गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर साह टोला से जुड़ा सामने आया है। जहां शादी के कुछ दिन बाद रिश्ते में मामी द्वारा अपने भांजे के प्रेम में पागल हो मामा की गैरमौजूदगी अपने ही भांजा के साथ फरार हो गयी।
बताया जा रहा है कि लखीसराय के चानन प्रखंड अंतर्गत मननपुर गांव निवासी एक युवक की शादी झाझा थाना के डुमरो गांव के रहने वाले गौरी राम साह की बेटी के साथ हुई थी। शादी के बाद रतनपुर साह टोला के निवासी चंदन साह अपने ननिहाल मननपुर आना जाना किया करता था। इसी मामी भांजे की नजदीकियां बढ़ गयी। और फिर क्या था दोनों ने सारे रिश्ते नाते को भुलाकर एक होने का फैसला किया और मौका पाते ही फरार हो गए।इस घटना से रतनपुर साह टोला में इस रिश्ते पर तरह तरह की चर्चा हो रही है