रात को सोते समय
हे भगवन्, संपूर्ण दिन में हुई सत्सेवा और नामजप आपके चरणों में अर्पित कर रहा हूं । मुझसे निरंतर आपकी अपेक्षा के अनुरूप चूकरहित सेवा करवा लीजिए । नींद में भी श्वांस के साथ मेरा नामजप होने दीजिए। दिन भर मैं मुझसे कोई भी गलती हुई है तो उसके लिए मुझे क्षमा कर दीजिए। ऐसी आपके चरणों में प्रार्थना है।
ऐ. विभिन्न कृत्यों में सहायक
सवेरे नींद से जागने पर प्रार्थना
हे प्रभु, आपके कृपाशीर्वाद से मुझे आज का दिन प्राप्त हुआ है । आज दिनभर का प्रत्येक कृति मुझसे गुरुसेवा के रूप में करवा लीजिए । दिनभर हमारा रक्षण होने दीजिए और मुझसे हर क्षण नामजप करवा लीजिए।
हे प्रभु आज दिनभर में होनेवाले प्रसंगों से मैं साधना के विषय में कुछ नया सीख पाऊं, ऐसी कृपा कीजिए । यही आपके चरणों में प्रार्थना है।