बिहार में अब सार्वजनिक यात्री वाहनों में अश्लील गाने बजाने पर परमिट रद्द कर दिए जाएंगे. बिहार में आय दिन ऑटो बस समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य वाहनों में बजने वाले अश्लील गानों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गाड़ियों में सफर के दौरान बजाए जाने वाले अश्लील गानों के कारण महिलाओं को हमेशा शर्मिंदा होना पड़ता है, इसे रोकने के लिए परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए निर्देश जारी किया है.बता दें कि केवल अश्लील गानों ही नहीं ऐसी कई गलतियां हैं जिसमें पकड़े जाने पर उक्त वाहन का परमिट रद्द होगा. हाल में बिहार सरकार ने इस संबंध में फैसला लिया था. तब कहा गया था कि सड़क हादसे में जो वहान दोषी होगा उसका निबंधन रद्द हो जाएगा. इसके अलावा भी तय नियम से इत्तर वाहन चलाने वालों का भी परमिट रद्द होगा. हालांकि ये बात अलग है कि परिवहन विभाग या यातायात पुलिस सवारी वाहनों के खिलाफ ज्यादा सख्ती बरतती नहीं दिखती.