मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है बिहार के दरभंगा जिले रेलवे स्टेशन से जहां सिकंदराबाद से गुरुवार को दरभंगा जंक्शन पहुंची सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस के पार्सल वैन से उतारे गए रेडीमेड कपड़े के पैकेट में ब्लास्ट हुआ। हालांकि इसमें किसी तरह के जान-माल की क्षति नहीं हुई। मौके पर मुस्तैद आरपीएफ निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस गुरुवार को दिन के1:18 बजे दरभंगा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रुकी। ट्रेन रुकने के कुछ घंटे के बाद पीछे लगे पार्सल वैन से लगेज का पैकेट उतारा जाने लगा। करीब 3:25 बजे रेडीमेड कपड़ों के पैकेट में से एक पैकेट में विस्फोट हुआ। इससे जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। लेकिन किसी तरह का नुकसान नहीं होने की जानकारी मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।