सरकारी अस्पताल में लगेगा फ्री में टीका, प्राइवेट अस्पताल में देंगे होंगे रुपये
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन स्लाट बुकिंग के लिए बिहार के लोगों की समस्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। अब सरकार ने इस समस्या को लेकर जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगाने की स्थिति में है इस पर बात चल रही है। मिडिया रिपोर्ट के मानें तो आयुष्मान भारत के तहत आने वाले प्राइवेट अस्पताल को मिलेगा वैक्सीनेशन की सुविधा। इसके लिए राज्य सरकार पहल कर रही सबकुछ ठीक रहा तो अगले चरण में प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत की जा सकती है। आपको बता दें की स्वस्थ्य विभाग प्राइवेट अस्पतालों से बात कर चुकीं है। आपको बता दें भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है। पहले वैक्सीन सरकार ही निजी अस्पतालों को दे रही थी। अब वैक्सीन ओपन मार्केट में है तो प्राइवेट वाले भी खरीद रहे होंगे। वैक्सीन उत्पादन का 50 प्रतिशत केंद्र और 50 प्रतिशत राज्य सरकारों को मिलना है।