कदवा / कटिहार:- बलिया बैलोन थाना क्षेत्र के निस्ता गांव मे सज्जाद हुसैन के नीजी जमीन से बांस काटने पर बलिया बेलौन थाना में आवेदन दिये जाने के बाद थाना के एएसआई द्वारा गलत जांच रिपोर्ट दिये जाने पर ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा की खाता 133 खेसरा 114 रकबा 24 डिसमिस मोजा निस्ता का नीजी जमीन से अख्तर हुसैन के द्वारा बलपूर्वक कई बांस काट लिया. इस के खिलाफ आवेदन दिये जाने पर बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष संजय दास के द्वारा एएसआई को जांच रिपोर्ट में कहा गया है की यह जमीन पूर्व से गैरमजरूवा जमीन है. जिस का अख्तर हुसैन द्वारा अंचल से कागजात बनवाया गया है. उक्त जमीन अख्तर हुसैन के घर से सटे होने के कारण अपना दावा करता है. जिस के कारण दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चल रहा है. उक्त विवादित जमीन को ले कर कभी भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए इमाम जाफर ने बताया की अख्तर हुसैन का घर दुर है. रिपोर्ट में जमीन घर के सटे होना बताया गया है. ऐसे में दौबारा जांच कर सही रिपोर्ट देने की मांग की गयी है. लोगों ने बताया की इस मामले पर न्याय नहीं मिलता है तो इस की शिकायत एसपी से की जायेगी. ग्रामीणों ने बताया की दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज हुआ है. इस में एक पक्ष के पांच दुसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर धारा 107 की कार्रवाई करने पर अनुचित बताया है.