मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में उत्पादित चीनी विदेश के सरहदों को पार कर विदेशों तक में अपने उन्नत क्वालिटी के कारण पसंद की जाती थी बाढ़ और सुखाड़ से जूझते बिहार में गन्ना की पैदावार किसानों के लिए किसी संजीवनी से कम न थी आखिर ऐसा क्या हुआ कि बिहार के किसानों के आर्थिक पक्ष को उन्नत करने वाले चीनी मिलें एक-एक कर बंद होते चले गए सरकार बदले हालात बदले पर नहीं बदली तो किसानों की किस्मत.बिहार में 28 चीनी मिलें हैं, जिसमें वर्तमान में 20 बंद पड़ी हैं।