मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक के बाद एक फैसला ले रहीं हैं। बिहार सरकार ने कार्यरत पति-पत्नी को सरकार एक साथ काम करने का मौका दे रही। नौकरी के दौरान सबसे बड़ी परेशानी घर से दूर रहने को लेकर सामने आती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सरकार ने तबादले के लिए इनसे 18 जून तक आवेदन को आमंत्रित किए हैं। आपको बता दें बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग और दंत चिकित्सा संवर्ग के नियमित चिकित्सक पति-पत्नी के लिए ही होगा। अगर डॉक्टर दंपती इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें उनकी वरीयता के अधार पर विकल्प, रिक्ति और कार्यहित के आधार पर यथांसभव एक जिले या फिर आसपास के जिले में ही पदस्थापित किया जाएगा। इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं www.nicapp.bih.nic.in/doctor आपको बता दें आवेदन 18 जून तक सरकार को दे सकते हैं।