मो.नगर से उमाशंकर सिंह एवं मोहनपुर से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्टिंग
पटोरी (मिथला हिंदी न्यूज़ संवाददाता) मद्य निषेध विभाग बिहार सरकार पटना के टोल फ्री नंबर पर कंप्लेन किया गया था की मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मपूरा गांव के वार्ड संख्या 02 अंतर्गत किराना दुकान संचालक राजू पासवान के द्वारा दुकान के सामने कुआं हैं उसी के बगल में गड्ढा खोदकर शराब रखकर खुदरा बिक्री किया जाता है। विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए विभाग ने इसकी सूचना मोहीउद्दीनगर पुलिस को दी मो. नगर पुलिस ब्रम्हमपुरा गांव के वार्ड संख्या 02 में पहुंचकर राजू पासवान के दुकान के नजदीक पहुंचा तो पुलिस को देखकर शराब तस्कर फरार हो गया। पुलिस उक्त कार्रवाई करते हुए तलाशी लिया तो गड्ढा खोदकर शराब रखकर तार के छज्जा से ढका हुआ था । विदेशी शराब की मात्रा 375ml का 23 बोतल बरामद किया है।वही मोहनपुर प्रखंड से मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर ओपी पुलिस द्वारा 10 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है । बताया जाता है कि मोहनपुर निवासी बैजू राय एवं बघरा निवासी गुड्डू राय के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी किया गया था जिसमें 10 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।