दरभंगा के केवटी प्रखंड में सिरहुल्ली गांव की निवासी ज्योति तब सुर्खियों में आई थी जब उसने अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से दरभंगा का करीब 1200 किमी तक का सफर साइकिल से तय किया
मिथिला हिन्दी न्यूज :- पुरे भारत में साईकिल गर्ल से मशहूर मिथिलांचल की बेटी और बिहार की मान ज्योति से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज बात करेंग। ज्योति से प्रियंका गांधी का संवाद विडियो कान्फ्रेंस के जरिए होगी। कांग्रेस के नेता मशकूर अहमद उस्मानी ने जनकारी दिया। आपको बता दें कि दरभंगा के केवटी प्रखंड में सिरहुल्ली गांव की निवासी ज्योति तब सुर्खियों में आई थी जब उसने अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से दरभंगा का करीब 1200 किमी तक का सफर साइकिल से तय किया था। ज्योति के जज्बा को देश विदेश से ज्योति को सराहना मिली थी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी ज्योति के लिए ट्वीट किया था। कुछ दिन पहले ही ज्योति के पिता मोहन पासवान जी का निधन हो गया था।