मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में नियोजित अमीन के लिए बुरी खबर है। सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है जो ट्रेनिंग के बाद ली गई परीक्षा में किसी भी अमीन को कम नंबर यानी 10 प्रतिशत से कम आया हो उसको नोटिस जारी कर के पद से हटाए जाएंगे। इतना ही नहीं 10 प्रतिशत से 40 प्रतिशत के बीच अंक जिसके पास है उनको एक बार फिर से मौका दिया जाएगा। नवनियोजित 487 अमीनों का मार्च-अप्रील के महीने में प्रशिक्षण दिया था। प्रशिक्षण के बाद सबों का ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा ली गई थी। इसके बाद अप्रील के महीने में ही सभी अमीन को सूबे के 487 अंचलों में पदस्थापन कर दिया गया था। इस परीक्षा में सबसे अच्छा अंक लाने वाले अमीन प्रेमशंकर कुमार को विभग के मंत्री रामसूरत कुमार ने नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।