मरम्मती में तीन से चार घंटा का समय लग सकता है
प्रिंस कुमार
शिवहर- --तेज आंधी तूफान के कारण जिले के लगभग इलाकों में बिजली सेवा बाधित हो गई है। आंधी खत्म होते ही कई जगह पर बिजली आपूर्ति भी की गई है और कई जगह तार पर बांस गिरने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है।
बिजली विभाग के सहायक अभियंता कुमार धीरज ने बताया है कि 33 हजार ब्रेक डाउन हो जाने के कारण बिजली के तार पर बांस टूट कर गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है
जिस कारण शिवहर व डुमरी कटसरी फीडर में बिजली सेवा बाधित हो गई है।