शाहपुर पटोरी (मिथला हिंदी न्यूज़ संवाददाता)मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री का पुतला दहन किया गया। पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई बेतहाशा वृ़द्धि व बढ़ती महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को अखिल भारतीय नौजवान संघ के कार्यकर्ताओं ने सड़क उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बोथनाला पुल पर केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला दहन भी किया. कार्यकर्ताओं जलालपुर से जुलूस की शक्ल बोथनाला पुल पहुंचे. पुतला दहन का नेतृत्व जिला सचिव चितरंजन कुमार ने किया. जिला सचिव श्री कुमार ने कहा कि एक तरफ कोरोना से आम लोग बेहाल है तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. यह सरकार सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी है. बीते 45 दिनों में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में 25 बार इजाफा हुआ है. जो अकल्पनीय है. बढ़ती कीमत और महगांई को लेकर जो तर्क देते है. वह बेशर्मी की हद है. इस बढ़ती कीमत के लिए केन्द्र और राज्य दोनों सरकार जिम्मेवार है. इसका सीधा असर धरेलू बजट पर रहा है. कोरोना की मार से लोग बेरोजगार है. जमा पूंजी से लोग दिन काट रहे है. वहीं दूसरी तरफ मंहगाई ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. नैतिकता के आधार पर देश के पीएम और राज्य के सीएम दोनों को इस्तीफा दे देना चाहिए. इस दौरान सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी. इस मौके पर गोलू रजक, रमेश यादव, जूल्मी यादव, सुबोध कुमार, भोला कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।