संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. शहरों में ही नहीं कोरोना से अब गांवों में जन हानि होना शुरू हो गई. ग्रामीणों की लापरवाही इंसान की जान पर बन रही है, बावजूद इसके गांवों में कोरोना गाइड लाइन का पालन दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा. इसकी ताजा मिसाल बिहार के सुपौल जिले में शादी के लिए निकले एक युवक की वरमाला से मौत हर किसी को सन्न कर दिया। ह्रदय को झकझोर देने वाली ऐसी दुखद घटना से परिवारीजनों के साथ-साथ पूरा गांव शोक में है।बताया जा रहा है युवक एक महिने पहले ही कोरोना संक्रमित हुआ था लेकिन इसके बाद ठीक भी हो गए। जनकारी के मुताबिक बारात के साथ दुल्ह जा रहा था तभी एक मंदिर पंहुचते ही तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में अस्पताल में ले गया जंहा उसकी मौत हो गई।