मिथिला हिन्दी न्यूज :- बॉलीवुड में सबको खामोश करने वाले पूर्व सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा फिर से चर्चा में है चर्चा इसलिए है क्योंकि कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तारीफ करते हुए कहा दुनिया में चार तरह के दुःखी लोग होते हैं..
पहला अपने दु:खों से दु:खी,दुसरा वो होता है दूसरों के दु:ख से दु:खी, तीसरा वो दूसरों के सुख से दु:खी,और चौथा वो बिना बात खामखां मोदी से दु:खी! इसके बाद ऐसा बताया जाता है कहीं ना कहीं शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं। बस उन्हें ऑफर की जरुरत है। पहले भी कई दफा प्रधानमंत्री मोदी के तारीफ कर चुके हैं।