मिथिला हिन्दी न्यूज :- सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गोट गांव में रविवार की देर रात डीजे बजाने को लेकर हुए उत्पन्न विवाद में तकरीबन आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही आस नारायण साह के दरवाजे पर श्राद्ध कर्म का भोज हों रहा था। जिसमें सारे लोग पीसीसी सड़क पर बैठकर ही भोज खा रहे थे, इसी बीच गांव के वीरेंद्र पासवान की पुत्री की शादी का बरात पहुंचा। एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे रास्ते से बारात ले जाने का आग्रह किया गया लेकिन बाराती व गांव के लोग ना माने एवं जिस रास्ते पर श्राद्ध कर्म का भोज चल रहा था उसी रास्ते से डीजे ले जाने की कोशिश किया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। घटना की सूचना पर पहुंचे एस आई सत्य नारायण राम ने मामले की जांच की एवं मामले को शांत कराया। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष की ओर से थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है।