मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में न तो उमस कम हो रही है और न ही तापमान में कोई खास गिरावट ही देखने को मिल रही है। आकाश में कुछ देर के लिए बादल छाते भी हैं, लेकिन या तो बिन बरसे फिर हल्की बूंदाबांदी करके ही फिर से गायब हो जाते हैं।जिस तरह की गर्मी पड़ रही है और अभी हवा का बहना बंद है। उसे देखते हुए आने वाले दिनों में तेज बारिश के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। जबकि मानसून अब खत्म होने ही वाला है। आगे चलकर ऐसे में कैसा रहेगा मौसम, भीषण गर्मी से कब तक निजात मिलेगी? मानसून की जिस तरह की गतिविधियां अभी पटना ,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा में चल रही हैं। उसे देखते हुए बारिश से इनकार नहीं किया जा सकता है।