संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- सावन माह में बहन भाई को हाथों पर राखी बांधती है और भाई के रक्षा के लिए लेकिन एक भाई ने उसी हाथों से बहन पर तेजाब से हमला करता है। दरभंगा के आजमनगर में दुर्गा मंदिर के पास एक भाई उस वक्त दरिंदा बना जब बहन पर तेजाब से हमला किया। गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल पहुंचाया गया। तेजाब से चेहरे कंधे और सिर पर जख्म बन गए हैं। जनकारी के अनुसार बच्चें ने भाई के घर में भगवान वाले घर के पास पेशाब कर दिया था इसीलिये भाई-बहन में कहासुनी हुई। इसके बाद आक्रोश में आकर भाई तुलसी ने बहन पर तेजाब से हमला किया। घटना के बाद जब इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों के बहन कमला कुमारी मायके में ही रहती है। जनकारी के अनुसार हमेशा उनके घर में झगड़ा होती रहती है। मारपीट की इस घटना में भाई जख्मी है। फिलहाल भाई तुलसी साह को गिरफ्तार कर लिया है।