मिथिला हिन्दी न्यूज :- कांग्रेस के काली करतुत और भारतीय लोकतंत्र के सबसे दुखद अध्याय 25 जून 1975 के आपातकाल के विरोध में नगर भाजपा सोनपुर द्वारा जेपी० सेनानी मानधाता सिंह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। एवं वरीय भाजपा नेता एवं अधिवक्ता ओमकुमार सिंह को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया जेपी० आन्दोलन के बारे में वरीय भाजपा नेता एवं अधिवक ओम कुमार सिंह ने विस्तार से लोगों को बताया । इस कार्यक्रम में धर्नजय सिंह, सुधीर कु. सिंह भोवा, मुकेश कुछ सिंह बब्लु, सौरभ सोलंकी, सुनील हुने, राकेश कुळ सिंह शत्रुधन सिंह चंद्रांशी, दुर्गादास, अमन सोलंकी, संजीत कुमार संजय कुमार सिंह, मृत्युंजय हुने, हर्षवर्धन, गौरव कुसिह राजेश कुमार, पप्पु सिंह, सहित सभी कार्यकताओं ने हिस्सा लिया ।