मिथिला हिन्दी न्यूज :- सुबह की शुरुआत इससे बेहतर क्या हो सकती है कि आपकी आंखें खुले और सोशल मीडिया पर पहले जिस तस्वीर पर नजर पड़े वह प्रेरक हो। गोपालगंज के हथुआ निवासी बजरंग दल वाले दीपक कुमार सिंह है कि न थकते हैं ना रुकते हैं अनवरत पटना में लोगों की सेवा में लगे हुए जहां कहीं कोई फोन करता है कि खाने-पीने की चीजें नहीं है स्थिति खराब है तुरंत अपनी टीम के साथ पहुंच जाते हैं लोगों को सुखा राशन नगद पैसे दवाइयां और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है पूरी व्यवस्था अपने स्तर से करते हैं कुछ लोग हैं जो इन्हें मदद भी करते हैं। संकट फिलहाल शहरों में मौत का ही नहीं अब भूख भी बहुत बड़ी समस्या बन गई है दो महीने से अधिकांश लोगों का रोजी रोजगार बंद है कब खुलेगा इसका कोई ठिकाना नहीं है खुलेगा भी तो आगे क्या होगा कोई नहीं जानता। ऐसे में दीपक सिंह बिना थके बिना रुके लोगों की सहायता में लगे हुए है ऐसी प्रेरक खबर समाज के लिए अनुकरणीय है ऐसे युवाओं का हौसला बढ़ाया जाना चाहिए ताकि कई सारे ऐसे लोग सामने आकर लोगों की सेवा में लगे।