आलोक वर्मा
नवादा : हिसुआ निवासी भाजपा नेता व पूर्व वार्ड पार्षद वार्ड 17 समाजसेवी पवन गुप्ता ने अपने जन्मदिवस पर पौधारोपण कर अपने सहयोगियों के बीच वस्त्र वितरण कर किया । उन्होंने अपने जन्मदिवस पर कोई विशेष पार्टी नहीं कर पर्यावरण नियंत्रण के पौधारोपण कर लोगों को संदेश दिया । उन्होंने कहा बेवजह पार्टी और फिजूल खर्चे से बेहतर है कि अपने समाज का ख्याल रखते हुए लोगों को सहायता करें और सबसे जरूरी पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधारोपण करें । उन्होंने कहा कोविड-19 में ऑक्सीजन की कमी और गंदगी से लोगों को खूब फजीहत हुई । हमारे फ्रंट लाईन वर्कर कोरोना योद्धा बनकर कार्य किए उससे स्थिति सुधार और काफी हद तक नियंत्रण हुआ है । उन्होंने इस मौके पर हिसुआ डीह स्थित मिडिल स्कूल प्रांगण में फलदार पौधारोपण किया और अपने सहयोगियों के बीच वस्त्र वितरण किया । इस मौके पर स्थानीय लोगों ने उन्हें शुभकामना और आशीर्वाद दिए । आपको बता दें कि समाजसेवी पवन कुमार गुप्ता अपने अनोखी पहल के बदौलत हमेशा सुर्खियों में रहते हैं । वे हमेशा किसी भी उत्सव पर जनहितकारी कार्य करते हैं ।