मैं भी कोई बहुत बड़ा ज्ञानी नही हूं फिर भी हमने कई बार ऐसे लोगों को खुलकर चुनौती दिया है और आगे भी देता रहूंगा। किसी में हिम्मत नही होती कि मेरे सामने प्रमाणित रूप से ज्योतिष को झुठला सके। हां यह बात सत्य है कि आज कल कुछ लोगो के द्वारा ज्योतिष को तोड़ मडोड़ कर लोगों के विच पेश किया जा रहा है जो गलत है। ज्योतिष को तोड़ मडोड़ कर प्रस्तुत करने में कुछ ढोंगी, कुकुरमुत्ते लोग भी शामिल है जो ज्योतिष के आड़ में अपने स्वार्थ के कारण लोगो को भ्रमित कर रहें है।
मैं तो यह भी खुलकर कहता हूं कि जिसको हम पर भी शक और संदेह हो तो बेहिचक कभी भी हमे भी जांच परख सकते है। निष्ठा के साथ सदैव अपने कर्म पथ पर चलने का प्रयत्न करता हूं। यही कारण है कि आप सभी का प्यार और सम्मान मुझे मिल रहा है और यह मेरे लिए अनमोल है।