मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तर बिहार के प्रमुख शहर दरभंगा में पिछले साल नवंबर में एयरपोर्ट की शुरुआत होने के बाद से यहां न सिर्फ यात्री विमानों की संख्या बढ़ी है, बल्कि हवाई मुसाफिरों की संख्या में भी जबर्दस्त इजाफा हुआ है. यही वजह है कि केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय भी इस एयरपोर्ट को लेकर गंभीर नजर आ रहा है. यात्री सुविधाओं से जुड़ी कई अव्यवस्थाओं और परेशानियों के बावजूद दरभंगा हवाई अड्डे से देश के विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.कोरोना काल मे नवंबर में शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट यात्रियों की संख्या के मामले में देश मे बेतरीन एयरपोर्ट में शामिल है। दिल्ली, बंगलुरू, मुम्बई, अहमदाबाद हैदराबाद और पुणे के बाद कलकत्ता के लिए हवाई सेवा 5 जुलाई से शुरू की जाएगी।इससे मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, शिवहर समेत 17 ज़िलों के लोगों को लाभ पहुंच रहा है