दरभंगा में पुलिस टीम पर शराब माफियायों ने हमला कर दिया है। शराब धंधेबाजों के यहां छापेमारी करने गई सिमरी थाना पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया गया।
मिथिला हिन्दी न्यूज :- दरभंगा जिले सदल सढ़वाड़ा गांव में शराब माफिया ने पुलिस को निशाना बनाया है। छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने हमला किया और थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसवालों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। पुलिस की गश्ती गाड़ी तक को माफिया ने नहीं बख्शा। जनकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर हरिकिशोर यादव कुछ पुलिस बल के साथ सदल सढ़वाड़ा गांव में छापेमारी करने के लिए पहुंचे थे। जहां शराब माफियाओं ने लाठी- डंडा लोहा से हमला कर दिया घटना में थानाध्यक्ष का सिर फट गया। जबकि अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाङा में भर्ती है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है वहीं कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।