मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है बिहार में लॉकडाउन खत्म कर दिया है लगातार संक्रमण का जो दर है वो घट रही है। नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर से जनकारी दिया है लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। । नीतीश कुमार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक अधिकारीयों के साथ बैठक के बाद फेसला ली है। वाहनों के लिए ई पास के तहत होगा निजी गालियों के परिचालन पर रोक नहीं रहेगी सार्वजनिक क्षेत्र में रोक जारी रहेगी। बड़े मैदान,म्यूजियम, चिड़ियाघर लाइब्रेरी, कालेज, स्कूल, कोचिंग बंद रहेंगे। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र बस सेवा 50 प्रतिशत के साथ यात्रा कर सकते हैं। आपको बता दें 2 से 8 जून तक थोड़ी छूट संग लॉकडाउन-4 को लागू किया गया है। 2 जून को 1158 मरीज मिले थे और संक्रमण दर 1.05% हो गई। जबकि 6 जून को संक्रमण दर 0.84% पर आ गयी है।