शिवहर___शिवहर जिले के विशुनपुर किशनदेव निवासी कामेश्वर त्रिवेदी की पत्नी की मौत अपने एक रिश्तेदार के यहां जाने के दौरान मोतिहारी के पकड़िया टूटहा पुल के पास अनियंत्रित बोलेरो पानी में पलट जाने के दौरान मौके पर हो गई है। घटना कल 19 जून की है।
बताया गया है कि बोलेरो पर 10 लोग अपने रिश्तेदार मोतिहारी के पकड़िया मिश्र टोला में एक शादी समारोह में जा रही थी जहां आज 20 जून को शादी समारोह था।
बोलेरो पर 10 लोग सवार थे ।जहां कामेश्वर त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी की मृत्यु मौके पर बोलेरो पलटने से हो गई है कामेश्वर त्रिवेदी पीएचईडी विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे।