मलयालम एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरण की तस्वीर लगी है। रिजल्ट पर नाम जहानाबाद के रहने वाले ऋषिकेश कुमार का है।
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार विधालय परीक्षा समिति का कारनामा आए दिन चर्चा में रहता है अब एक खबर जान कर आप हैरान रह जाएंगे बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) परीक्षा के रिजल्ट दक्षिण की फिल्मों की सुपर स्टॉर अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरण की तस्वीर वाला एक रिजल्ट वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस पर मलयालम एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरण की तस्वीर लगी है। रिजल्ट पर नाम जहानाबाद के रहने वाले ऋषिकेश कुमार का है। इससे तो एक बात साफ़ है रिजल्ट आनन-फानन में जारी किया गया है जिसमें बड़े संख्या में अभ्यर्थियों की छंटनी कर दी गई है.इससे पहले जूनियर इंजीनियर के पद पर निकाले गए सैकड़ों बहाली में बॉलीवुड हीरोइन सनी लियोनी का रिजल्ट का मामला सामने आया था जिसके बाद भी बड़ा हंगामा खड़ा हुआ था. बाद में विभाग ने गलती मानते हुए इसमें सुधार किया था और बताया था की किसी छात्र की शरारत का यह नतीजा था।