संवाद
नई दिल्ली: देश की धरकन दिल्ली में अब 'अनलॉक' की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों लॉकडाउन में बड़ी राहत का ऐलान किया है. दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायत दी जा रही है. बाजार, मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है. प्रायवेट दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी. मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू की जा रही है. रकारी दफ्तरों में ग्रुप-ए ऑफिसर 100 फीसदी और बाकी इसके नीचे वाले 50 फीसदी ऑफिसर काम करेंगे. जरूरी सेवाओं में 100% कर्मचारी काम करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 400 केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट करीब 0.5 फीसदी रह गया है.
जाने दिल्ली में सोमवार से कैसा होगा शिड्युल
-मार्किट,मॉल ओड इवन से खुलेंगे सुबह 10बजे से शाम 8 बजे तक
1-दिल्ली मेट्रो 50% की क्षमता से चलेगी
2-एकांत दुकाने रोज़ खुलेंगी
3-Pvt. ऑफिस 50% क्षमता से खुलेंगे
4-E-Commerce की सेवा शुरू
5-Govt. ऑफिस 50% क्षमता से खुलेंगे
6-Weekly बाज़ारो पर रोक जारी।