शिवहर:- शिवहर नगर थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 3 मनचले युवकों को दिया गया अनोखी किस्म की सजा।
बता दे की एक ही बाइक पर बिना हेलमेट के तीन मनचले युवक घूम रहा था। नगर थाना के एसआई जितेंद्र कुमार द्वारा फतेहपुर पुल के पास वाहन जांच के दौरान रोका गया है। जांच के दौरान गाड़ी के कागजात, हेलमेट व लाइसेंस मांगा गया तो इनके पास कुछ नहीं था।
इन युवकों के पास नहीं तो लाइसेंस, गाड़ी की कागज और सर पर हेलमेट भी नहीं था और तीनों सर पर बड़े बड़े बाल रखे हुए थे। इन तीनों युवकों को नाई को बुलाकर सबसे पहले बाल कटवाया गया फिर कहा गया कि बिना हेलमेट के सफर नहीं करें।