अपराध के खबरें

केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने लगाई गुहार

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। बैकुंठपुर से भाजपा के पूर्व विधायक व बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी पटना से वाया शीतलपुर अमनौर मसरख राजापट्टी होते हुए गोपालगंज तक जाने वाली सड़क के समस्या को लेकर आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले इस बाबत मिथिलेश तिवारी ने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वे सदैव सजग हैं जहां कहीं भी गुहार लगानी है वह सबसे पहले खड़े हैं जनहित के मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए विकास से कोई समझौता नहीं होगा आम आदमी के लिए जो भी सरकारी योजनाएं जा रही हैं उसमें भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने बताया कि आज वे भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी जी से नई दिल्ली में मुलाक़ात किये और राजधानी पटना के जे०पी० सेतु से नया गाँव-परसा-सोन्हो-अमनौर-तरैया-मशरख-राजापट्टी-गम्हारी-भगवानपुर-डुमरिया घाट नारायणी रिवर फ़्रंट- गण्डक तट टंडसपुर-अमरपुरा - हसनपुर-सलेमपुरघाट - गण्डक नदी- गोविंदगंज- अरेराज - बेतिया -मोतिहारी - रक्सौल को जोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल को जोड़नेवाली मुख्य सड़क के alignment की स्वीकृति के साथ - साथ सलेमपुर घाट गण्डक नदी में पुल के निर्माण की स्वीकृति करने की माँग किया ।मंत्री ने शीघ्र ही प्रस्तावित मार्ग का सर्वे कराकर भारतमाला परियोजना में जोड़ने हेतु आश्वासन दिए । ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व भी मिथिलेश तिवारी की माँग पर गड़करी जी ने NH-१०१ महम्मदपुर - मलमलिया, NH-२७ (अरार- बंजारी )एलिवेटेड रोड,नारायणी रिवर फ़्रंट, बैकुण्ठधाम , बरहिमा मोड़ और ख़ोरमपुर अंडरपास ,महम्मदपुर-बरहिमा-बढ़ेया- खजुरिया सर्विस रोड, जर्जर डुमरिया पुल के नव निर्माण की स्वीकृति और राम जानकी पथ जैसी कई करोड़ की परियोजनाओं की मंज़ूरी देकर बैकुंठपुर को विकास के पथ पर अग्रसर होने का अवसर प्रदान किये है । नई दिल्ली से दूरभाष पर मिथिलेश तिवारी ने बताया कि बाढ़ की समस्या को लेकर भी वे सजग है सदैव जिला के पदाधिकारियों से लेकर राज्य स्तर तक के पदाधिकारियों के संपर्क में है संबंधित विभाग के मंत्री भी सजग हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live