मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में कोरोना वायरस के रफ्तार कम होते ही राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं। और जल्द ही इसका घोषणा भी कर दे। राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखा है. जिसमें बाढ़ से प्रभावित जिलों से लेकर पंचायतों की जानकारी मांगी गई है. अगर सितंबर में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आती है तो आयोग दिसंबर तक चुनाव संपन्न कराने की तैयारी कर सकता है। दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायतों में परामर्शी समिति के गठन से संबंधित अध्यादेश की मियाद भी नवंबर में पूरी जाएगी। आयोग इस लिहाज से भी चुनावी तैयारियों को अमली जामा पहनाने की रणनीति तैयार कर रहा है।