मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में लगातार अपराधियों का तांडव जारी है फ्लिपकार्ट के गोदाम में लाखों की डकैती सामने आई है. सोनपुर में फ्लिपकार्ट के गोदाम में लाखों की डकैती सामने आई है. अपराधियों ने हथियार के नोक पर कार्यरत एजेन्ट से 10 लाख रुपये से अधिक समान को लूट लिया । इतना ही नहीं अपराधियों ने वहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी अपने साथ ले गए। जनकारी मिलते ही आनन फानन में सोनपुर थाना के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद सोनपुर थाना कि पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर वाहनों को सघन जांच शुरू कर दी है।