मिथिला हिन्दी न्यूज :- पिछले कुछ दिनों से मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा जोरों पर है. सबसे पहले पटना से खबर आई कि जेडीयू मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो रही है और उसे सरकार में 3 मंत्री पद दिए जा सकते हैं. पटना से आई इस खबर के बाद दिल्ली में भी चर्चा जोरों पर है. मीडिया में आई खबरों की मानें तो सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के कई पहलू हैं।
नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल में किनको मिलेगी जगह अनुमानित नाम
अनुप्रिया पटेल - सांसद मिर्जापुर ( उत्तर प्रदेश)
ज्योतिरादित्य सिंधिया - राज्यसभा सांसद ( मध्यप्रदेश)
देवेंद्र फडणवीस - ( महाराष्ट्र )
प्रीतम मुंडे - ( महाराष्ट्र)
सर्बानंद सोनोवाल ( असम)
वरूण गांधी ( उत्तर प्रदेश)
रामचंद्र सिंह ( बिहार)
ललन सिंह (बिहार)
अश्विनी बैष्णब (ओडिशा)
जम्यांग त्सेरिंग नामग्याल ( लद्दाख)
दिनेश त्रिवेदी (पश्चिम बंगाल)