संवाद
वीआईपी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमित कुशवाहा ने रक्तदान किया,दिखाई इंसानियत बबिता देवी की बचाई जान जानकारी हो की पटना के जीवनदीप हॉस्पिटल में भर्ती बबीता कुमारी बहुत ज्यादा तबीयत खराब के कारण बबीता कुमारी को काफी नाजुक स्थिति में 2 दिन पहले आईसीयू में भर्ती हुई थी उनको लगभग 5 यूनिट की ब्लड की आवश्यकता थी जिसमें जीवनदीप हॉस्पिटल वाले ने उनसे 3 यूनिट ब्लड का इंसानियत के नाते को तार तार करते हुए अधिक पैसे ले चुका था। जिसमें वीआईपी पार्टी के वैशाली जिला उपाध्यक्ष को जानकारी हुई तब वैशाली जिला निवासी उम्र 45 वर्ष बबीता कुमारी की हालत नाजुक स्थिति में ब्लड की बहुत जल्दी अति आवश्यकता थी जिसमें तुरंत श्री कुशवाहा ने एक पटना के निवासी शेखा मेहता के माध्यम से उनसे तुरंत संपर्क करके नीरामायाह ब्लड बैंक से संपर्क कर तुरंत ही अपना ब्लड डोनेट करके मरीजों तक पहुंचाने का काम किया। और उनको नीरामायाह हॉस्पिटल के डायरेक्टर राकेश रंजन ने अपने और से इंसानियत के नाते अपना रक्तदान करके बहुत ही सराहनीय कार्य करने के लिए उनको धन्यवाद दिया एवं अपने और से एक नीरामायाहा हॉस्पिटल के डायरेक्टर राकेश रंजन ने अपनी तरफ से उनको एक सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट बधाई भी दिया गया । वीआईपी के पार्टी वैशाली जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार कुशवाहा ने बताया अगर भगवान ने धरती पर भेजा है तो इंसान बना कर इंसानियत का फर्ज निभाना चाहिए तो हमने भी तो इंसानियत का ही काम किया हूं l हम तो यही आशा करते हैं और लोगों से इस तरफ रक्तदान में भागीदारी ले इंसानियत से बढ़कर कोई चीज नहीं दुनिया में क्योंकि आपको रक्तदान करने से किसी को जान बचाया जा सकता है ।